Delhi Triple Murder case

  • पैसा बेटे से मां, बाप, बहन की हत्या करा देता है!

    दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के विद्यार्थी अर्जुन ने अपने पूरे परिवार की निर्ममता से हत्या कर दी। अपने माता-पिता और बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। और वह भी माता-पिता के विवाह की वर्षगांठ के दिन। दूसरे की थाली में हमेशा ज्यादा घी नज़र आता है, यह बहुत पुरानी कहावत है। और हम सब जानते-समझते हैं कि यह कहावत कितनी गहरी बात कहती है, हमें बताती है। मगर फिर भी, हर बार जब हम अपने किसी रईस रिश्तेदार या मित्र, या किसी मशहूर व्यक्ति या उद्योगपति को देखते हैं तो हममें उनके जैसी जिंदगी जीने और...