बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
मुंबई। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सभी 26 आरोपियों के खिलाफ मकोका की गंभीर धाराएं जोड़ दी हैं। इस कदम को पुलिस ने इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की भूमिका के बाद उठाया है, जिसके खिलाफ पुलिस के पास ठोस सबूत हैं। इसके अलावा, पुलिस ने शुभम लोनकर, निशान अख्तर और अनमोल बिश्नोई को फरार आरोपी घोषित किया है। इस मामले में मकोका की धाराएं जोड़ने से यह केस और भी गंभीर हो गया है, और पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी...