कमजोर हो रही जड़ें
विश्व में भारत की आज जितनी भी हैसियत है, उसे बनाने में भारत के इंजीनियरों एवं टेक कर्मियों की भूमिका अहम रही है। इसीलिए यह चिंता का पहलू है कि भारत में ये जड़ें मजबूत होने के बजाय, कमजोर हो रही हैं। किसी देश का भविष्य कैसा है, इसका अंदाजा लगाने का एक पैमाना यह है कि वहां साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और गणित की शिक्षा का क्या हाल है। इन डिग्रियों को हासिल करने को लेकर समाज में कितना आकर्षण है और इन डिग्रीधारियों के लिए कैसे अवसर उपलब्ध हैं, ये दोनों महत्त्वपूर्ण पहलू हैं। विश्व में भारत की आज...