जस्टिन ट्रूडो का नशा उतरा!
justin trudeau: जब उम्मीदें बहुत ही चमकीली, बहुत ही उजली नजर आएं तो जान लीजिये कि वे कभी पूरी नहीं होने वाली। इसके गवाह जस्टिन ट्रूडो हैं। also read: असम के उमरंगसो कोयला खदान से एक शव बरामद वे युवा, सौम्य और आकर्षक थे। वे राजनीति में सुंदरता लाए। उन्होंने कैनेडियनों और दुनिया के एक बड़े हिस्से का मन मोह लिया। हालीवुड के हीरो जैसा चेहरा-मोहरा, किशोर जैसी मुस्कान और बालक जैसे जोश वाले प्रधानमंत्री ट्रूडो, नारीवाद समर्थक, शरणार्थियों का स्वागत करने वाले और प्रगतिशील राजनीति के जीवंत प्रतीक माने जाते थे। तब किसी ने यह नहीं सोचा था और ना...