both wise data

  • भरोसे की चिंता नहीं

    आज चुनाव प्रक्रिया को लेकर विपक्ष और सिविल सोसायटी के एक बड़े हिस्से में संदेह का माहौल है। ऐसे शक और सवालों को निराधार साबित करना आयोग की जिम्मेदारी है, जिसे संविधान ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का दायित्व सौंपा है। निर्वाचन आयोग के रुख से यह साफ हो गया है कि उसे चुनाव प्रक्रिया में संबंधित सभी पक्षों के यकीन की कोई फिक्र नहीं है। मतदान से संबंधित फॉर्म 17-सी का सकल आंकड़ा आयोग की वेबसाइट पर डालने की मांग के खिलाफ उसने जिस तरह के तर्क दिए हैं, उसका सीधा निष्कर्ष यही है। इस फॉर्म में यह...