Bhopal

  • प्रदेश में जीतू अब बने पटवारी से चीफ…

    भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी को आधी अधूरी ही सही दस महीने बाद अंततः 177 सदस्यीय टीम मिल ही गई। टीम पटवारी में अभी सचिवों की नियुक्ति होना है। इस हिसाब से अनुमान है कि करीब 50 नेताओं को और एडजेस्ट किया जा सकेगा। कुछ नेताओं की पैराशूट लेंडिंग  हुई है और 25 ऐसे पदाधिकारी भी हैं जो विधायक होने के साथ संगठन के पदों का रसपान कर सकेंगे। इधर भाजपा में भी संगठन चुनाव की तैयारियों का जोर शुरू हो गया है। जल्द ही राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश भाजपा को चुनाव होने तक कार्यकारी अध्यक्ष मिल...