अनीश ने रैपिड-फायर पिस्टल में कांस्य पदक जीता
Anish Bhanwala :- अनीश भानवाला ने सोमवार को एशियाई शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक और पेरिस 2024 ओलंपिक कोटा हासिल किया, जो शूटिंग टीम का कुल 12वां स्थान है। अनीश ने छह खिलाड़ियों के फाइनल के लिए तीसरे स्थान पर क्वालीफाई करने के लिए 588 का स्कोर किया और फिर जापान के रजत पदक विजेता दाई योशियोका के साथ शूट-ऑफ में हारने से पहले 28 का स्कोर किया। ली गुनह्योक ने आठ पांच-शॉट रैपिड-फायर श्रृंखला निर्णायक में 34 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता। भारत ने अब तक इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता...