अमित शाह के खिलाफ अभियान चलाएगी कांग्रेस
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर कांग्रेस देश भर में अभियान चलाएगी। कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफे के लिए अगले साल 26 जनवरी तक देश भर में अभियान चलाने का फैसला किया है। इससे पहले कांग्रेस ने ऐलान किया था कि वह देश भर में अंबेडकर सम्मान यात्रा निकालेगी। उससे पहले 22 और 23 दिसंबर को कांग्रेस के नेता डेढ़ सौ शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उसके बाद 24 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय तक मार्च निकालेंगे। इसके बाद 27 दिसंबर को कर्नाटक के बेलगावी...