लोहिया, जेपी के बाद अंबेडकर प्रेम
Ambedkar Lohia and JP: समाजवादी नेताओं ने अब अपने विचारकों का नाम लेना बंद कर दिया है। अब कही भी लालू प्रसाद या उनके परिवार के लोग और अखिलेश यादव आदि राम मनोहर लोहिया का जयप्रकाश नारायण का नाम नहीं लेते हैं। एक समय था, जब मुलायम सिंह अपने को लोहिया का शिष्य करते थे। नई दिल्ली के राजेंद्र प्रसाद रोड पर समाजवादी पार्टी के सांसद जनेश्वर मिश्र का बंगला था तो उस पर बाहर बड़ा बोर्ड लगा हुआ था, लोहिया के लोग। लेकिन अब कोई नामलेवा नहीं है। लालू प्रसाद और नीतीश कुमार जयप्रकाश नारायण यानी जेपी के चेले...