बर्ड फ्लू का शीघ्र पता लगाने में सहायक है एडवांस डायग्नोस्टिक किट ‘स्टेडफास्ट’
Diagnostic Kit: सैकड़ों पक्षियों की जान लेने वाले और कुछ स्तनधारियों और यहां तक कि मनुष्यों तक फैलने वाले बर्ड फ्लू (Bird Flue) के बढ़ते खतरे के बीच, एक वैश्विक शोध दल ने शुक्रवार को 'स्टेडफास्ट' की घोषणा की जो एच5एन1 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (एआईवी) का पता लगाने के लिए एक एडवांस डायग्नोस्टिक किट है। जापान के शोधकर्ताओं के सहयोग से सिंगापुर की विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान एजेंसी (ए-स्टार) द्वारा चलाया जा रहे एक मंच डायग्नोस्टिक्स डेवलपमेंट हब (डीएक्सडी हब) की टीम ने कहा, ''यह विकास एवियन इन्फ्लूएंजा की निगरानी में एक महत्वपूर्ण सफलता है, जो इस महामारी की तैयारी...