air india flight

  • पांच उड़ानों में बम की धमकी

    नई दिल्ली। एक हफ्ते में दूसरी बार विमानों में बम होने की धमकी मिली है। इस बार पांच विमानों में बम होने की धमकी मिली। सभी विमान विदेशी गंतव्य के लिए जाने वाले थे। इनमें से एक उड़ान एयर इंडिया की दिल्ली से शिकागो जाने वाली भी थी। बम की धमकी के बाद विमान को कनाडा डायवर्ट कर दिया गया। प्लेन को कनाडा के इकालुइट हवाईअड्डे पर उतारा गया। वहां यात्रियों और उसमें मौजूद सामान की जांच की गई। इस विमान ने मंगलवार को तड़के तीन बजे दिल्ली से उड़ान भरी थी। दिन भर में पांच उड़ानों को धमकी मिलने...