सूडान: अर्धसैनिक बलों के हमले में 65 नागरिकों की मौत
खार्तूम। सूडान की राजधानी खार्तूम के उत्तर में ओमडुरमैन शहर पर अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के हमले में कम से कम 65 नागरिक मारे गए। खार्तूम राज्य के प्रेस कार्यालय ने एक बयान में कहा, "आतंकवादी मिलिशिया ने आज (मंगलवार) करारी इलाके में नागरिकों को निशाना बनाकर तोप से गोलाबारी कर सबसे बड़ा मानव नरसंहार किया गया, जिसमें 65 से अधिक लोग मारे गए और सैकड़ों अन्य घायल हो गए। सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक बयान में कहा गया कि खार्तूम राज्य के गवर्नर अहमद उस्मान हमजा (Ahmed Usman Hamzah) ने उत्तरी ओमदुरमन में करारी इलाके के बस स्टेशन...