गाजा इजरायली एयर स्ट्राइक में छह यूएन कर्मचारियों की मौत
संयुक्त राष्ट्र। गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं। बुधवार को एक इजरायली एयर स्ट्राइक (Israeli Air Strike) में संयुक्त राष्ट्र के 6 कर्मचारियों की मौत गई। इस हमले में कम से कम 18 फिलिस्तीनी भी मारे गए। यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (Antonio Guterres) ने बताया कि मारे गए यूएन कर्मचारी फिलीस्तीनी संयुक्त राष्ट्र राहत एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के स्टाफ मेंबर्स थे। यूएन प्रमुख ने एक्स पर जानकारी दी कि बुधवार के हवाई हमले में एक स्कूल को निशाना बनाया गया जहां करीब 12,000 लोग शरण लिए हुए हैं। गुटेरेस ने कहा, 'गाजा में जो हो रहा है, वह अस्वीकार्य है।...