सूडान में ‘अर्धसैन्य हमलों और महामारी’ से 46 लोगों की मौत
पोर्ट सूडान। अर्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF) के कथित हमलों और बीमारियों के कारण सूडान के एक गांव में करीब 46 लोग मारे गए हैं। यह जानकारी एक चिकित्सा सूत्र और एक स्वयंसेवी समूह ने दी। गीजीरा राज्य के वाड आशिब गांव के पास स्थित एक अस्पताल के मेडिकल सोर्स ने बताया कि "मंगलवार और बुधवार के दौरान अस्पताल को 21 लोगों के शव मिले है। इन सभी की मौत गांव पर आरएसएफ (RSF) के हमले के कारण हुई। इस बीच, मध्य सूडान में मानवाधिकार उल्लंघनों पर नजर रखने वाले स्वयंसेवी समूह निदा अल-वसत प्लेटफार्म ने एक बयान में...