40 °C

  • महाराष्ट्र में मई की तपिश से लोग परेशान, 26 जिलों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा

    मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के 36 में से 26 जिले पिछले दो-तीन दिनों में 40 डिग्री सेल्सियस (40 °C) और उससे अधिक औसत तापमान के साथ लू के हालात से जूझ रहे हैं। आईएमडी (IMD) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को दर्ज की गई रीडिंग (Readings) हैं : अहमदनगर (40.0सी), सतारा (40.4सी), बुलढाणा (40.6सी), पुणे (40.8सी), वाशिम, बीड और लातूर (41.0सी प्रत्येक), उस्मानाबाद (41.1सी), सोलापुर और औरंगाबाद (41.4सी प्रत्येक), चंद्रपुर (41.6सी), जालना, हिंगोली, यवतमाल, गढ़चिरौली और नागपुर (42.0सी प्रत्येक), अमरावती (42.6सी), नांदेड़ (42.8सी), परभणी, गोंदिया, भंडारा और धुले (43.0सी प्रत्येक), वर्धा (43.4सी), परभणी (43.6सी), अकोला (44.5सी), जलगांव (44.9सी)। 35सी-प्लस रेंज...