कोलकाता। दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विराट ने रविवार को अपने जन्मदिन के दिन कोलकाता के ईडन गार्डेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार शतक बनाया। विश्व कप मुकाबले में पिछले दो-तीन मैच से वे चूक रहे थे। एक बार वे 95 रन पर और दूसरी बार 87 रन पर आउट हो गए। लेकिन रविवार को वे 101 रन बना कर नाबाद रहे।
विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के मुकाबले बहुत कम मैच में 49 शतक पूरे किए हैं। सचिन ने 469 मैच खेल कर 49 शतक लगाए थे, जबकि विराट ने 289वें मैच में यह कारनामा कर दिखाया। गौरतलब है कि पांच नवंबर को विराट का 35वां जन्मदिन था और उसी दिन उन्होंने सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी की।
शतक के अलावा कोहली ने रविवार को एक और रिकॉर्ड बनाया वे विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है। संगाकारा ने एकदिवसीय विश्व कप में 1,532 रन बनाए थे। कोहली अब उनसे आगे निकल गए हैं। विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने 2,278 रन बनाए थे। दूसरे स्थान पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने विश्व कप में कुल 1,753 रन बनाए हैं।