इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि ये विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बच्चों — वामिका और अकाय — की तस्वीरें हैं।
इन फोटोज़ को देख लोग हैरान रह गए हैं, क्योंकि बच्चे इतने प्यारे और हूबहू विराट कोहली -अनुष्का जैसे दिखते हैं कि उन्हें देखकर कोई भी कह देगा कि ये रियल फोटोज़ हैं। लेकिन आइए आपको बताते हैं इन तस्वीरों का असली सच।
दरअसल, ये तस्वीरें असली नहीं हैं। ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के ज़रिए बनाई गई हैं। AI टूल्स के माध्यम से इन तस्वीरों को इस तरह से क्रिएट किया गया है कि वो हूबहू रियल फोटोज़ जैसी लगें।
तस्वीरों में वामिका और अकाय की झलक दिखाई गई है — एक प्यारी सी बच्ची और एक नन्हा सा मासूम बच्चा। यूज़र्स का कहना है कि भले ही ये फोटोज़ AI जनरेटेड हैं, लेकिन विराट और अनुष्का के बच्चे असल में भी शायद कुछ ऐसे ही दिखते होंगे।
इन वायरल फोटोज़ ने लोगों की कल्पनाओं को जैसे साकार कर दिया है। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इन तस्वीरों पर भावुक कमेंट्स कर रहे हैं और कपल को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। कई लोगों को अब असली वामिका और अकाय की झलक पाने की उत्सुकता और भी ज़्यादा हो गई है।
View this post on Instagram
also read: MS धोनी का मास्टरस्ट्रोक, CSK में शामिल हुआ ‘जूनियर एबी’, अब चेपॉक में गूंजेंगे तूफानी छक्के!
कब हुई थी विराट कोहली और अनुष्का की शादी?
अगर बात करें इस प्यारे कपल की लव स्टोरी की, तो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली के टस्कनी में एक प्राइवेट सेरेमनी के दौरान हुई थी। इस शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं, क्योंकि दोनों ने इसे बेहद सादगी और क्लास के साथ मनाया था।
शादी के बाद साल 2021 में दोनों एक प्यारी सी बेटी के माता-पिता बने, जिसका नाम उन्होंने वामिका रखा। और फिर फरवरी 2024 में कपल ने अपने बेटे का स्वागत किया, जिसे उन्होंने अकाय कोहली नाम दिया।
विराट और अनुष्का हमेशा से ही अपने बच्चों की प्राइवेसी का ख्याल रखते आए हैं। उन्होंने मीडिया और फैंस से बार-बार निवेदन किया है कि उनके बच्चों की तस्वीरें सार्वजनिक न की जाएं, ताकि वे एक सामान्य बचपन जी सकें। ऐसे में AI से बनी ये तस्वीरें तो बस एक झलक भर हैं — असलियत की तस्वीरें अब भी कैमरों से दूर हैं।
ये वायरल तस्वीरें भले ही रियल न हों, लेकिन एक बात तो तय है — विराट और अनुष्का के फैंस उन्हें और उनके परिवार को कितना प्यार करते हैं, इसका ये एक सुंदर उदाहरण है।
AI की मदद से बनाई गई ये तस्वीरें एक कल्पनात्मक झलक ज़रूर देती हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि अब भी वामिका और अकाय की असली तस्वीरों का सबको बेसब्री से इंतज़ार है।
क्या है वायरल तस्वीरों का सच?
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये फोटो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के बच्चों – वामिका और अकाय – की है। तस्वीर में दो प्यारे बच्चों को दिखाया गया है, जो बेहद आकर्षक और स्टार कपल के जैसे ही लग रहे हैं। लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।
दरअसल, यह वायरल हो रही फोटो वास्तविक नहीं है, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाई गई है। इस फोटो में दिखाया गया है कि अगर विराट और अनुष्का के बच्चे बड़े होकर ऐसे दिखें तो उनका लुक कैसा हो सकता है।
हालांकि फोटो नकली है, लेकिन यह इतनी रियलिस्टिक लगती है कि कई यूजर्स इसे असली मान बैठे हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि “अगर वामिका और अकाय असल में भी ऐसे दिखते होंगे, तो बेहद सुंदर होंगे।”
इस तरह की AI जनरेटेड इमेज़ का चलन इन दिनों काफी बढ़ गया है, जहां मशहूर हस्तियों के बच्चों की कल्पना कर के ऐसे फोटो बनाए जाते हैं, जिनमें चेहरे के भाव, आंखों की चमक और मुस्कान सब कुछ एकदम असली जैसा दिखता है।
अब बात करते हैं इस खूबसूरत कपल की निजी जिंदगी की। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के सबसे चर्चित पलों में से एक थी।
इस जोड़ी ने साल 2017 में इटली के टस्कनी में बेहद निजी समारोह में सात फेरे लिए थे। शादी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया था।
बच्चों के जन्म की टाइमलाइन
इस जोड़े ने साल 2021 में अपने पहले बच्चे, बेटी वामिका का स्वागत किया। वामिका के जन्म के बाद से ही कपल ने उसे पब्लिक स्पॉटलाइट से दूर रखा और उसकी तस्वीरें कभी सार्वजनिक नहीं कीं। इसके बाद साल 2024 में अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने और विराट ने अकाय कोहली रखा।
कपल की प्राइवेसी को लेकर हमेशा से ही सजगता रही है, इसलिए बच्चों की असली तस्वीरें सामने नहीं आई हैं। ऐसे में AI द्वारा बनाई गई यह फोटो सिर्फ एक कल्पना है, जो यूजर्स की उत्सुकता को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
वायरल हो रही तस्वीर चाहे कितनी भी असली जैसी क्यों न दिखे, लेकिन सच्चाई यही है कि यह एक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की रचना है। इसलिए इसे असली मानकर भ्रमित न हों।
विराट कोहली और अनुष्का जैसे सेलिब्रिटीज की प्राइवेसी का सम्मान करना हम सबकी जिम्मेदारी है। साथ ही, यह भी बताता है कि टेक्नोलॉजी कहां तक पहुंच चुकी है — अब AI के ज़रिए भी इमोशन्स और इमेजिनेशन को इतनी खूबसूरती से दर्शाया जा सकता है।