Triple Century: क्रिकेट अनिश्चितताओं और रोमांच का खेल है। क्रिकेट में कभी भी और कई भी कुछ भी हो सकता है, टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज के लिए तिहरे शतक के बारे में सोचना भी मुश्किल है और ज्यादातर लोगों को ये बात मजाक भी लगेगी, लेकिन इस 20-20 ओवर के फॉर्मेट में ये असंभव सा दिखने वाला रिकॉर्ड भी बन चुका है। भारत के एक बल्लेबाज ने क्रिकेट के मैदान पर भीषण तबाही मचाई थी और टी20 क्रिकेट में तिहरा शतक ठोकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया था।
मोहित अहलावत ने 39 छक्के और 14 चौके लगाए
भारत के बल्लेबाज मोहित अहलावत ने दिल्ली में 7 फरवरी 2017 को टी20 क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक दिया था। जिसमें 39 छक्के और 14 चौके लगाए। बता दें 7 फरवरी 2017 को मावी इलेवन और फ्रेंड्स इलेवन के बीच दिल्ली में एक लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच खेला गया था। दिल्ली के बल्लेबाज मोहित अहलावत ने इस मैच में मावी इलेवन की तरफ से खेलते हुए फ्रेंड्स इलेवन के खिलाफ 72 गेंदों में 300 रन ठोक दिए। मोहित अहलावत दिल्ली के लिए रणजी मैच भी खेल चुके हैं। उन्हें ऋषभ पंत से पहले दिल्ली के लिये रणजी खेलने का मौका मिला था।
also read: IPL 2025: लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए ऋषभ पंत ओपनिंग में दिखाएंगे धमाल?
मोहित ने का रौद्र रूप देखकर फ्रेंड्स इलेवन के गेंदबाज मुंह छिपाते नजर आए। 21 साल की उम्र में ही मोहित अहलावत ने टी20 क्रिकेट में तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया था। बात मजे की तो ये रही कि मोहित ने इस मैच में 234 रन छक्कों से बनाए। वहीं, अन्य 56 रन उन्होंने चौकों से बटोरे हैं। आपको बता दें मोहित अहलावत इस मैच में मावी इलेवन की तरफ से ओपनिंग करने उतरे थे। मोहित की इस पारी के दम पर मावी इलेवन ने 20 ओवरो में 416 रनों का स्कोर खड़ा किया। फ्रेंड्स इलेवन को इस मैच में 216 रन से हार का सामना करना पड़ा।
also read: राजस्थान में शादी के बंधन में बंधेगी पीवी सिंधु, जानें कौन है दुल्हा