Wednesday

02-04-2025 Vol 19

MS धोनी के इस चैंपियन ने किया क्रिकेट से संन्यास का ऐलान…

Dwayne Bravo Retirement: वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। ब्रावो ने 2024 के कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के बीच में सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। चोटिल होने के कारण उन्हें CPL के मौजूदा सीजन को पूरा किए बिना ही संन्यास लेना पड़ा।हालांकि, उन्होंने पहले यह कहा था कि वह इस सीजन के अंत के बाद सीपीएल से संन्यास लेंगे। ब्रावो ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम से खेल रहे थे और सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते समय उनकी कमर में चोट लगने से उन्हें यह महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ा।

also read: बेबी के जन्म के बाद रणवीर सिंह ने शुरू कर दी डॉन 3 की तैयारी, देखें पहला लुक

इंस्टाग्राम पोस्ट कर दी जानकारी

40 साल के ब्रावो ने सीजन शुरू होने से पहले ही कहा था कि यह उनका आखिरी सीजन होगा, लेकिन चोट के कारण उन्हें कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के बीच में ही रिटायरमेंट की घोषणा करनी पड़ी। टी-20 के ऑलटाइम टॉप विकेटटेकर ब्रावो ने गुरुवार रात एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, मेरा दिमाग खेलना चाहता है, लेकिन मेरा शरीर अब साथ नहीं दे रहा। मैं खुद को ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहता जहां मैं अपने साथियों, फैंस, और टीम को निराश करूं। इसलिए मैं भारी मन से संन्यास की घोषणा करता हूं। ब्रावो ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से भी अलविदा कहा था। उन्होंने अपने करियर में 582 टी-20 मैचों में 631 विकेट झटके हैं, और वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं (Dwayne Bravo Retirement)


ब्रावो की पोस्ट, लिखा- ‘मैं सपने पूरे कर सका, क्योंकि हमेशा 100% दिया’ टी-20 के ऑलटाइम टॉप विकेटटेकर ने गुरुवार रात इंस्टा पोस्ट में लिखा- ‘एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में 21 साल- यह एक अविश्वसनीय जर्नी रही है, जिसमें कई उतार-चढ़ावों आए।’ उन्होंने लिखा- ‘सबसे अहम, मैं अपने सपने पूरे कर सका, क्योंकि मैंने हमेशा अपना 100% दिया, हालांकि मैं इसे जारी रखना चाहता हूं, लेकिन अब वास्तविकता का सामना करने का समय आ गया है।

ब्रावो का 21 साल लंबा करियर समाप्त

ड्वेन ब्रावो सीपीएल (कैरेबियन प्रीमियर लीग) इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ी माने जाते हैं, जिन्होंने कुल पांच खिताब जीते हैं। वह टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। लेकिन अब उनका 21 साल लंबा करियर समाप्त हो गया है। उन्हें यूएई के आईएलटी20 के तीसरे सीजन में खेलना था, जिसमें एमआई एमिरेट्स ने उन्हें रिटेन किया था, लेकिन चोट के कारण उन्होंने इस टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया है।

ब्रावो अगले महीने 41 साल के होने जा रहे हैं और उन्होंने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। पिछले साल आईपीएल में वह कोच के रूप में नजर आए थे और उसके बाद उन्होंने कोचिंग की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अफगानिस्तान की टीम के साथ भी काम किया था।

2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा (Dwayne Bravo Retirement)

3 साल पहले 2021 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने के साथ कोचिंग भी कर रहे हैं। ब्रावो पिछले 12 महीने से IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ काम किया। वे टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान के बॉलिंग कन्सल्टेंट भी बनाए गए थे। 18 साल के टी-20 करियर में अलग-अलग टीमों से कैरेबिन प्रीमियर लीग, इंडियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और बिग बैश जैसे फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट जीते हैं। इतना ही नहीं, वे वेस्टइंडीज के साथ 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप भी जीत चुके हैं।

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *