Tim Southee retirement: न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने अपने फैंस को तगड़ा झटका दे दिया है। इस खतरनाक गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।
टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की आगामी सीरीज के अंत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। टिम साउदी (Tim Southee) 15 दिसंबर को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में अपने घरेलू मैदान पर Test Cricket से विदाई ले लेंगे।
न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़े दुश्मन साबित हुए हैं।
टिम साउदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को कुल 11 बार आउट किया है। इसके अलावा टिम साउदी ने रोहित शर्मा को इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 बार आउट किया है।
टिम साउदी ने हाल ही में भारत दौरे पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया था। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उसकी ही धरती पर टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी थी।
also read: champions trophy 2025: पाकिस्तान का बड़ा दांव, विवादों के बीच लिया अहम फैसला
इंटरनेशनल क्रिकेट में 770 विकेट झटके
बता दें कि टिम साउदी (Tim Southee) न्यूजीलैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। टिम साउदी ने न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 770 विकेट झटके हैं।
टिम साउदी इंग्लैंड के खिलाफ 15 दिसंबर को हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेलेंगे। हालांकि अगर कीवी टीम WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई करती है, तो वह अगले साल जून में लॉर्ड्स में होने वाले इस खिताबी मुकाबले में खेल सकते हैं।
टिम साउदी (Tim Southee) ने कहा कि ‘मैं हमेशा अपने परिवार, दोस्तों, कोचों, हमारे फैंस और खेल से जुड़े सभी लोगों का आभारी रहूंगा, जिन्होंने वर्षों से मेरा और मेरे करियर का समर्थन किया है।
यह एक अद्भुत सफर रहा है और मैं इसमें कुछ भी नहीं बदलना चाहूंगा। टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 104 टेस्ट, 161 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं और 770 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं।
टिम साउदी को 4 वनडे वर्ल्ड कप, 7 टी20 वर्ल्ड कप, दो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट और 2019-21 साइकिल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला है।