Thursday

03-04-2025 Vol 19

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे स्टीव स्मिथ

नई दिल्ली। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भारत (India) के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज (One Day Series) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की कप्तानी करेंगे जबकि पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपनी मां के निधन के कारण घर में रहने का ही फैसला किया है। कमिंस दिल्ली में दूसरे टेस्ट के बाद अपनी मां मारिया के पास रहने के लिए भारत दौरा छोड़कर स्वदेश रवाना हो गए थे। कमिंस की मां का पिछले सप्ताह ब्रैस्ट कैंसर (Breast Cancer) के कारण निधन हो गया था जबकि अहमदाबाद में आखिरी टेस्ट खेला जा रहा था। कमिंस की अनुपस्थिति में स्मिथ ने आखिरी दो टेस्टों में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया था। प्रमुख कोच एंडरयू मैकडोनाल्ड (Andrew McDonald) के हवाले से क्रिकेटडॉटकॉमडॉटएयू ने कहा, पैट वापिस नहीं आ रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- http://बिहार में नेताओं के पाला बदलने का खेल शुरू

वह उन चीजों की देख्भाल कर रहे हैं जो घर पर हुई हैं। हमारी संवेदनाएं पैट और उनके परिवार के साथ हैं जो एक मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। कमिंस की 15 सदस्यीय टीम में किसी ने जगह नहीं ली है लेकिन झाय रिचर्डसन (Jhay Richardson) के हैमस्ट्रिंग चोट (Hamstring Injury) के कारण भारत दौरे से बाहर हो जाने से नाथन एलिस (Nathan Ellis) को हाल ही में वापस बुलाया गया था। मैकडोनाल्ड ने यह भी पुष्टि की कि डेविड वार्नर (David Warner) आखिरी दो टेस्ट कोहनी की चोट के कारण चूकने के बाद टीम में लौटेंगे। एश्टन एगर भी टीम में लौटेंगे जबकि टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें वापस स्वदेश भेज दिया गया था। वनडे सीरीज में आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) की भी वापसी होगी जो पिछले नवम्बर में पैर में चोट खा बैठे थे। वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। (आईएएनएस)

NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *