Rafael Nadal:- राफेल नडाल के बाएं कूल्हे की शुक्रवार रात आर्थ्रोस्कोपिक सर्जरी की गई। इस चोट के कारण उन्हें अपने करियर में पहली बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर रहना पड़ा।
इसे भी पढ़ेः फ्रेंच ओपन: जोकोविच चौथे दौर में पहुंचे
नडाल के प्रवक्ता बेनिटो पेरेज बारबाडिलो ने बताया कि फ्रेंच ओपन में रिकॉर्ड 14 बार चैंपियन रहे इस स्टार खिलाड़ी का बार्सिलोना में ऑपरेशन किया गया। नडाल शनिवार को अपना 37वां जन्मदिन भी मना रहे हैं।
स्पेन के इस खिलाड़ी ने 18 जनवरी को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में मैकेंज़ी मैकडॉनल्ड हारने के बाद कोई मैच नहीं खेला है। नडाल ने 18 मई को घोषणा की थी कि चोटिल होने के कारण वह अपने पसंदीदा टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में भाग नहीं ले पाएंगे। (भाषा)