Winter care : सर्दियों का मौसम आते ही लोग अपने शरीर को गर्म रखने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। हाथों के दस्तानों से लेकर टोपी तक सब निकल जाते हैं।
कुछ लोग ऐसे भी है जो गर्म कपड़े पहनकर ही सो जाते है। ज्यादातर लोग मोजे पहनकर ही सो जाते है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि मोजे पहनकर सोना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है। मोजे पहनकर सोने से रातभर आपके पैर तो गर्म रहते है।
लेकिन इससे हेल्थ को नुकसान हो सकता है। तो आइए जानते है कि मोजे पहनकर सोने से क्या-क्या नुकसान हो सकता है।
also read: भारत की इस ट्रेन में फ्री में कर सकते हैं सफर, नहीं लगता टिकट
नींद पूरी न होने की समस्या
अगर आप रात को मोजे पहनकर सोते हैं तो आप अनिद्रा का शिकार हो सकते हैं। मतलब आपकी नींद पूरी नहीं होती। बीच बीच में कई बार आपकी नींद भी टूट सकती है। नींद पूरी न होने की वजह से कई तरह की अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं।
पैरों में पसीना जमा होने की समस्या
रात को मोजे पहनकर सोने से पैरों में पसीना जमा हो सकता है। जिससे फंगल इंफेक्शन का बढता है। इससे स्किन भी खराब हो सकती है।
पैरों में होता है दर्द
मोजे पहनकर सोने से पैरों में दर्द की समस्या भी हो सकती है। आमतोर पर ये समस्या तब बढ़ जाती है, जब पहले से ही पैरों में कोई दिक्कत हो। मोजे पहनने से बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा भी बना रहता है। इससे पैरों में जलन भी हो सकती है।
होने लगती है बेचैनी
सर्दी के मौसम में रजाई ओढ़कर सोने से आपकी बॉडी गर्म रहती है। लेकिन अगर साथ में मोजे भी पहम लिए जाए तो आपकी बॉडी ज्यादा गर्म हो सकती है। जिसके आपको बेचैनी की शिकायत हो सकती है।
ब्लड सर्कुलेशन पर असर
मोजे पहन कर सोने से आपकी नसों पर प्रेशर पड़ता, जिस कारण आपका ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ सकता है। इससे आपको कई अन्य समस्या भी हो सकती है। (Winter care)