बेंगलुरु। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) (50) के शानदार अर्धशतक से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आईपीएल (IPL) मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में छह विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर (david warner) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अन्य बल्लेबाजों में कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Duplecy) ने 22, महिपाल लोमरोर (Mahipal Lomror) ने 26, आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glen Maxwell) ने 24, शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने नाबाद 20 और अनुज रावत (Anuj Rawat) ने नाबाद 15 रन बनाये।
ये भी पढ़ें- http://गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ कांस्टेबल परीक्षा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित करने को मंजूरी दी
विराट और फाफ डुप्लेसी ने पहले विकेट के लिये 42 रन की साझेदारी की। विराट अर्धशतक पूरा करने के बाद टीम के 89 के स्कोर पर आउट हुए। विराट ने 34 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। लोमरोर (Lomror) ने 18 गेंदों पर दो छक्के और मैक्सवेल ने 14 गेंदों में तीन छक्के लगाए। बेंगलुरु ने 132 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाए लेकिन शाहबाज और रावत ने इसके बाद अंतिम ओवरों में टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। दिल्ली की तरफ से मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 18 रन पर दो विकेट और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 23 रन पर दो विकेट लिए। (आईएएनएस)