IPL 2024: आईपीएल 2024 में कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं। कल खेले गए 30वें मुकाबले में एक और बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अपने तूफानी शतक से 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने महज 39 गेंद में शानदार सेंचुरी ठोक डाली। हेड ने आईपीएल के इतिहास में 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।
ट्रेविस हेड (Travis Head) चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते नजर आए। हेड ने महज 41 गेंद में 102 रन की पारी खेली। इस तूफानी पारी में 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे। 39 गेंद में शतक ठोकने के बाद हेड (Travis Head) ने गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। गिलक्रिस्ट ने साल 2008 में मुंबई के खिलाफ महज 42 गेंद में सेंचुरी लगाई थी। इसके अलावा हेड ने एबी डिविलियर्स और डेविड वॉर्नर (David Warner) के 43 गेंद में शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खिलाडी ट्रेविस हेड (Travis Head) की 39 गेंद में सेंचुरी सबसे तेज है। 2017 में विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए केकेआर के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली थी । वॉर्नर ने महज 43 गेंद में शतक जड़ा था। लेकिन अब ये रिकॉर्ड ट्रेविस हेड (Travis Head) के नाम हो गया है। डेविड वॉर्नर दूसरे स्थान पर आ चुके हैं।
आपको बता दें IPL 2024 में यह पहली बार नहीं है जब ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अपना खौफनाक अंदाज दिखाया है। हेड ने मुंबई के खिलाफ भी अपना रौद्र रूप दिखाया था और ताबड़तोड़ फिफ्टी ठोकी थी। हैदराबाद की टीम ने उस मुकाबले में आईपीएल के इतिहास में 277 रन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। इस बार भी महज 15 ओवर में हैदराबाद की टीम ने 200 का आंकड़ा पार किया। आईपीएल के इतिहास में पॉवर प्ले में सबसे ज्यादा बार फिफ्टी ठोकने के मामले में ट्रेविस हेड (Travis Head) दूसरे स्थान पर आते है। पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर (David Warner) हैं, जिन्होंने 6 बार यह कारनामा किया है।