pv sindhu wedding: भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु शादी करने जा रही हैं। पीवी सिंधु की शादी कहीं औप नहीं बल्कि राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में 22 दिसंबर को होगी।
हैदराबाद में रहने वाले सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साईं एक वरिष्ठ आईटी प्रोफेशनल हैं और पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
सिंधु की इस नई शुरुआत को लेकर उनके प्रशंसकों में काफी उत्साह है।
also read: राजस्थान में ठंड की नरमी, लेकिन शेखावाटी में कड़ाके की ठंड, कोल्ड-डे भी कम
पिता ने शेयर की शादी की जानकारी
भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की शादी को लेकर उनके पिता पीवी रमना ने खास जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों परिवार एक-दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन रिश्ता मात्र एक महीने पहले ही तय हुआ।
पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा, “सिंधु का जनवरी से बैडमिंटन शेड्यूल बेहद व्यस्त रहेगा, इसलिए दिसंबर का समय शादी के लिए सबसे उपयुक्त लगा।”
शादी के बाद ट्रेनिंग पर चैंपियन
पीवी सिंधु की शादी 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में आयोजित की जाएगी। इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा। शादी से जुड़े कार्यक्रम 20 दिसंबर से शुरू होंगे।
सिंधु के पिता ने कहा कि शादी के बाद सिंधु तुरंत अपनी ट्रेनिंग पर लौट जाएंगी, क्योंकि अगला बैडमिंटन सीजन उनके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
उन्होंने यह भी बताया कि दोनों परिवारों ने मिलकर इस समय को शादी के लिए चुना, ताकि सिंधु के व्यस्त कार्यक्रम के बीच यह समारोह आयोजित किया जा सके।
कौन हैं वेंकट दत्ता साईं?
वेंकट दत्ता साईं पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उनके पिता जी.टी. वेंकटेश्वर राव इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और इंडियन रेवेन्यू सर्विस (IRS) में अधिकारी रह चुके हैं.
दिलचस्प बात यह है कि पिछले महीने पीवी सिंधु ने इस कंपनी का नया लोगो लॉन्च किया था. साई ने जेएसडब्ल्यू और सौर एप्पल एसेट मैनेजमेंट में काम किया है.
दिसंबर 2019 से वे पॉज़िडेक्स टेक्नोलॉजीज में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
उनके काम में कई बड़े बैंकों जैसे एचडीएफसी और आईसीआईसीआई के लिए समाधान तैयार करना शामिल है, जो तेज लोन प्रोसेसिंग और क्रेडिट स्कोर मैचिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं.