Wednesday

23-04-2025 Vol 19

पंजाब ने केकेआर को दिया 192 का लक्ष्य

मोहाली। भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapakse) (50) के शानदार अर्धशतक और अन्य बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ आईपीएल (IPL) के दूसरे मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। प्रभसिमरण सिंह ने 12 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाये। कप्तान शिखर धवन और राजपक्षे ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। राजपक्षे ने 32 गेंदों पर 50 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें- http://यूकेपीएससी पेपर लीक मामला: पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल गिरफ्तार

जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) 11 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए जबकि शिखर धवन 29 गेंदों में छह चौकों के सहारे 40 रन बनाकर थोड़ी देर बाद आउट हो गए। पंजाब का चौथा विकेट 15वें ओवर में गिरा। सिकंदर रजा (Sikandar Raza) 13 गेंदों में 16 रन बनाकर 168 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। लेकिन इसके बाद इस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करेन (Sam Karen) ने 17 गेंदों में दो छक्कों के सहारे नाबाद 26 रन और शाहरुख खान ने सात गेंदों में नाबाद 11 रन बनाकर पंजाब को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। केकेआर की तरफ से टिम साउदी ने 54 रन पर दो विकेट लिए जबकि उमेश यादव, सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला। वरुण ने अपने चार ओवर में 26 और उमेश ने 27 रन दिए। (आईएएनएस)

NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *