Pink Ball Test: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से वह दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं आए थे। पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में शानदार जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। उनके आने के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव होना तो पक्का है। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट में ओपनिंग की थी। सवाल यही है कि कप्तान इस जोड़ी को तोड़ेंगे या ओपनिंग की जगह कुर्बान करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। गिल की वापसी का मतलब है टीम इंडिया दो बदलाव के साथ पिंक बॉल टेस्ट में खेलने उतरेगी।
ये खिलाड़ी हो सकते है बाहर
रोहित शर्मा और शुभमन गिल अगर मैच खेलने के लिए टीम के साथ हो तो प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे ऐसा होना मुश्किल है। पर्थ में खेलने वाली टीम में दो बदलाव पक्के हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि किन दो खिलाड़ियों पर गिरेगी गाज। अब पर्थ टेस्ट में खेली टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो सारे सवाल के जवाब आसानी से मिल जाते हैं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे देवदत्त पडिक्कल को शुभमन गिल की जगह मौका दिया गया था और उनको बाहर बैठना पड़ेगा।
read more: एक्टर विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से संन्यास लेने का ऐलान
कप्तान रोहित शर्मा के लिए ध्रुव जुरेल को जगह बनाना होगा। कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करने नहीं उतरेंगे। पिंक बॉल टेस्ट में यश्सवी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी पारी की शुरुआत करेगी और कप्तान खुद मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
read more: IPL 2025: लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए ऋषभ पंत ओपनिंग में दिखाएंगे धमाल?