IPL 2025 Captains: क्रिकेट को लेकर भारत में खास जुनून है, और इसका सबसे बड़ा कारण है दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग आईपीएल। इस लीग ने कई खिलाड़ियों को शोहरत और करियर बनाने का मौका दिया है। इस बीच BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ऐलान किया है कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। फैंस इस रोमांचक टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो हर बार की तरह खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव लेकर आएगा।
6 टीमों का Captains कन्फर्म
मुंबई इंडियंस ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करते हुए बताया था कि हार्दिक पांड्या ही अगले सीजन MI के कप्तान बने रहेंगे, और CSK की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकती है। वहीं पैट कमिंस लगातार दूसरे सीजन SRH को फाइनल तक का सफर तय करवाना चाहेंगे। गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन चाहे पिछले सीजन निराशाजनक रहा, लेकिन टीम ने एक बार फिर शुभमन गिल पर भरोसा दिखाया है। वहीं अब तक IPL 2025 के लिए अपने कप्तान का एलान कर चुकी छठी और आखिरी टीम राजस्थान रॉयल्स है, जिसकी कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी।
CSK – ऋतुराज गायकवाड़
SRH – पैट कमिंस
मुंबई इंडियंस – हार्दिक पांड्या
गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल
पंजाब किंग्स – श्रेयस अय्यर
राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन
इन चार टीमों को अब भी कप्तान का इंतजार
चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, गुजरात, पंजाब और राजस्थान ने अपने-अपने टीम का कप्तान घोषित कर दिया है। मगर अभी RCB, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने लीडर का इंतजार है। विराट कोहली चाहे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन कोहली का RCB का कप्तान बनना तय!
read more: इंग्लैंड T20 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का एलान!
अब बात करें लखनऊ की तो ऋषभ पंत IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। LSG की कप्तानी पंत को मिलना लगभग तय है। खबर के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स की कमान केएल राहुल या अक्षर पटेल संभाल सकते हैं, वहीं KKR की लीडरशिप वेंकटेश अय्यर के हाथों में जाने की पूरी उम्मीद है।
read more: BCCI ने IPL 2025 की नई तारीखों का किया ऐलान, जानें पहला मैच कब और कहां होगा…