Wednesday

23-04-2025 Vol 19

भारत ने श्रीलंका को 391 रनों का दिया लक्ष्य

तिरुवनंतपुरम। विराट कोहली (Virat Kohli) (166 नाबाद) और शुभमन गिल (Shubman Gill) (116) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत भारत (India) ने तीसरे और अंतिम मैच में रविवार को यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में श्रीलंका (Sri Lanka) को 391 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 390 रन बनाए। अपने विशिष्ट अंदाज में, कोहली 110 गेंदों पर 166 रन बनाकर नाबाद रहे। पिछली चार वनडे पारियों में अपने तीसरे शतक में कोहली ने 13 चौके और आठ छक्के लगाए, जिससे श्रीलंका के गेंदबाजों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। कोहली का यह 46वां और कुल 74वां शतक हुआ। आखिरी दस ओवरों में भारत द्वारा बनाए गए 116 रनों में से उन्होंने 84 रन बनाकर श्रीलंका को मैच से बाहर कर दिया। उन्होंने गिल के साथ 131 रन की साझेदारी भी की, जिन्होंने 97 गेंदों में 116 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 14 चौके और दो छक्के लगाए। इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत ने पहले पांच ओवरों में केवल 19 रन बनाकर धीमी शुरूआत की। 

रोहित ने लाहिरू कुमारा की गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का लगाकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। इसके बाद, गिल ने एक ही ओवर में स्टीयर, ड्राइव और फ्लिक के जरिए लगातार चार चौके जड़े। रोहित अपने शॉट्स को खूबसूरती से टाइमिंग कर रहे थे जैसे एक स्ट्रेट ड्राइव रजिथा की गेंद पर किया और पहले पावर-प्ले को पहला छक्का लगाकर भारत को 75 रन पहुंचा दिया। 95 रन के शुरूआती साझेदारी को चमिका करुणारत्ने ने तोड़ा, जब रोहित ने 16वें ओवर में सीधे डीप स्क्वायर लेग की ओर पुल किया और कैच आउट हो गए। इसके बाद, कोहली मैदान पर उतरे। गिल के 52 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के बाद, उनका आत्मविश्वास बढ़ने लगा। इसके बाद, उन्होंने आक्रामक रुख अपनाते हुए चौके-छक्कों की बारिश कर दी। 

अगली ही गेंद पर, कोहली के पचास रन बनाने के बाद, गिल ने केवल 89 गेंदों पर अपना दूसरा वनडे शतक पूरा किया। इन दोनों ने 32वें ओवर में वांडरसे पर चार चौके लगाये। इसके बाद गिल 116 रन बनाकर रजिथा के शिकार बने। वहां से, कोहली ने कमान संभाली और श्रीलंका के गेंदबाजों पर कहर बरपाया, जिससे वे तेजी रन बनाने में जुट गए। साथ ही विकेटों के बीच तेजी से दौड़ रहे थे। जल्द ही वनडे मैचों में केवल 85 गेंदों पर उनकी शतक संख्या 46 पहुंच गई। इसके बाद कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी, उन्होंने रजिथा की एक धीमी गेंद को एमएस धोनी के हेलीकॉप्टर शॉट की झलक दिखाई। कोहली ने अधिक आतिशबाजी करते हुए एक के बाद एक छक्के लगाए। हालांकि, श्रेयस अय्यर (38), सूर्यकुमार यादव (4) और केएल राहुल (7) जल्द ही आउट हो गए, लेकिन कोहली को कोई रोक नहीं पाया, लाहिरू की गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का लगाकर अपने 150 रन पूरे किये । अंतिम दस ओवरों में भारत को 116 रन मिले, जिससे उन्होंने 50 ओवर में 390/5 रन बनाए। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *