Wednesday

23-04-2025 Vol 19

भारत ने न्यूजीलैंड को 108 रनों पर समेटा

रायपुर। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की वजह से भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम को शनिवार को दूसरे वनडे (2nd ODI) में 108 रनों पर समेट दिया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के फैसले को सही ठहराते हुए शुरूआत में भारतीय तेज गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया, इसके बाद स्पिनरों ने कमाल करते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) की पारी को 34.3 ओवर में समाप्त कर दिया। 

शमी ने 18 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 16 रन पर दो विकेट और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar) ने सात रन पर दो विकेट लिए। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को एक-एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड की टीम मात्र 15 रन पर अपने शीर्ष पांच बल्लेबाज गंवाकर शुरूआत से ही दबाव में आ गयी थी। ग्लेन फिलिप्स (Glen Phillips) ने 52 गेंदों में 36,माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) ने 30 गेंदों में 22 और मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने 39 गेंदों में 27 रन बनाकर न्यूजीलैंड को किसी तरह सौ रनों के पार पहुंचाया। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *