IND vs ENG

IND vs ENG: पहले टी20 में बल्लेबाजों का जलवा या गेंदबाजों का दबदबा? जानें पिच रिपोर्ट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत बुधवार से होने जा रही है।

दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। मैच के लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंच चुकी हैं।(IND vs ENG)

भारतीय टीम टी20 की डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन है तो इंग्लैंड ने 2022 में हुए टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।

दोनों टीमों के क्रिकेट खेलने का तरीका लगभग ऐसा जैसा ही है, यही वजह है कि सीरीज में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।(ING vs ENG)

कैसी होगी ईडन गार्डन्स की पिच?

ईडन गार्डन स्टेडियम में काली मिट्‌टी की पिच बनाई जाती है। टी-20 प्रारूप में यह पिच बल्लेबाजों को काफी रास आती है। खेल की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलती है।

उसके बाद स्पिनर्स का काम आसान होता है। यहां की ऑउटफील्ड बहुत तेज है, जिससे बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने के मौके मिलते हैं।(ING vs ENG)

भारत और इंग्लैंड की इस सीरीज में सभी की नजरें पिच पर रहने वाली है। ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी आसान मानी जाती है।

आईपीएल 2024 के दौरान यहां खूब रन बने थे। भारत और इंग्लैंड के पहले टी20 में पिच बल्लेबाजी के लिए आसान हो सकती है। ओस की वजह से गेंदबाजों के लिए और ज्यादा परेशानी हो सकती है।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, (ING vs ENG) अक्षर पटेल (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन।

read more: BCCI का नया फरमान!13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में विराट कोहली वापसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *