IND vs AUS: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत के साथ शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में 295 रन की विशाल जीत हासिल की। उसने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।
पहली पारी में 150 रन पर ढेर होने के बाद जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम ने जोरदार वापसी की। उसने कंगारू टीम को बुरी तरह हरा दिया। (IND vs AUS) भारत की इस जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा। हम ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में आपको यहां बता रहे हैं जो इस जीत के असली हीरो रहे।
टीम इंडिया की जीत के असली हीरो
1. जसप्रीत बुमराह: रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में इस मैच में कप्तानी संभालने वाले जसप्रीत बुमराह के लिए यह एक बड़ी चुनौती थी। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया तो टीम इंडिया 150 रन पर ढेर हो गई। लेकिन बुमराह ने पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटक लिए। इससे ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रन पर ही ढेर हो गई।
भारत को 46 रन की बढ़त हासिल हुई। बुमराह ने दूसरी पारी में कहर बरपा दिया। उन्होंने 3 विकेट लेकर जीत में अहम योगदान दिया। बुमराह की कप्तानी भी इस मैच में शानदार रही और बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
2. यशस्वी जायसवाल: पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में जोरदार वापसी की। उन्होंने 161 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर डाल दिया। यशस्वी ने राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 201 रन की साझेदारी की। पहली बार भारत के ओपनर बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में 200 या उससे अधिक रन की साझेदारी की।
3. केएल राहुल: इस मैच से पहले अगर किसी खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा दवाब था तो वह केएल राहुल थे। कप्तान रोहित शर्मा दूसरे बच्चे के जन्म के कारण दौरे पर नहीं गए और राहुल को मौका मिल गया। इस बल्लेबाज ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की तूफानी बॉलिंग के सामने 26 रन बनाए। दूसरी पारी में उन्होंने 77 रन बनाकर कंगारू गेंदबाजों को परेशान कर दिया। राहुल ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को थकाने का काम किया। इसका फायदा टीम के अन्य बल्लेबाजों को मिला।
फॉर्म में लौटे विराट कोहली
4. विराट कोहली: काफी दिनों से बड़ी पारी नहीं खेलने वाले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से अपनी धाक जमा दी। उन्होंने नाबाद 100 रन बनाकर सबका दिल जीत लिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट का यह 81वां शतक था। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कोहली ने अपना सातवां शतक लगाया। वहीं, उनका फॉर्म में लौटना भारत के लिए खुशी की बात है।
Also read: ऋषभ पंत ने तोड़े IPL के सारे रिकॉर्ड, सबसे महंगे खिलाड़ी बन इस टीम से खेलेंगे