IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। दोनों टीमें इस मैच को हरहाल में जीतना चाहेगी। वहीं अगर टीम इंडिया इस मैच को हार जाती है तो उसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दरवाजें लगभग बंद हो जाएंगे। अब सिडनी टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया WTC Final की रेस में बनी रहना चाहेगी। वहीं आखिरी मैच के लिए टीम इंडिया की Playing XI में भी बदलाव देखने को मिलने वाला है।
शुभमन गिल की होगी एंट्री!
शुभमन गिल को मेलबर्न टेस्ट में नहीं खिलाया गया था। जिसके बाद रोहित शर्मा के इस फैसले पर भी काफी सवाल उठे थे और नंबर-3 पर केएल राहुल को बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। वहीं अब सिडनी टेस्ट में शुभमन गिल खेलने के लिए तैयार हैं। आज उनको प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी देखा गया। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि गिल को सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। वहीं रोहित शर्मा के खेलने पर अभी संशय बना हुआ है।
आकाश दीप सिडनी टेस्ट से छुट्टी
तेज गेंदबाज आकाश दीप सिडनी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। उनकी चोट की जानकारी हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। अभी तक आकाश दीप ने इस सीरीज में दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 80 से ज्यादा ओवर डाले थे। इस दौरान उनको पांच विकेट भी मिले थे। अब आकाश दीप के सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा या फिर हर्षित राणा में से किसी एक मौका मिल सकता है। हर्षित राणा को सीरीज के पहले दो मैचों में खेलते हुए देखा गया था। ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रसिद्ध कृष्णा को सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है।
read more: विराट कोहली के पास अपने पुराने तेवर दिखाने का आखिरी मौका
टीम इंडिया की संभावित Playing XI
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
read more: IND vs AUS : रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे सिडनी टेस्ट? हिटमैन का बाहर होना तय…