Wednesday

23-04-2025 Vol 19

डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट क्लोजिंग सेरेमनी में होगी भारत की ध्वजवाहक,11 अगस्त को समापन

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक अपने समापन की ओर है और भारत के खाते में केवल 3 मेडल वो भी ब्रॉन्ज. ओलंपिक के शुरूआती दिन से भारत गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहा है. लेकिन अभीतक एक सिल्वर भी नहीं आ पाया है. लेकिन भारत की डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने जीत का परचम लहराया है. (Paris Olympics 2024)

पेरिस ओलंपिक समापन समारोह में मनु भाकर भारत की ध्वजवाहक होंगी. भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) के एक अधिकारी ने PTI को बताया, हां मनु को ध्वजवाहक चुना गया है. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वह इस सम्मान की हकदार हैं।.

हरियाणा के झज्जर की निवासी मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रच दिया है. मनु ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल में और मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज जीते थे. वे एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं.

25 मीटर पिस्टल इवेंट में चौथे नंबर पर

मनु पेरिस ओलिंपिक में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मेडल से चूक गई. वे विमेंस की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में चौथे स्थान पर रहीं. वे हंगरी की वेरोनिका के साथ तीसरे पोजीशन के लिए हुए शूटऑफ में हारकर बाहर हो गईं.(Paris Olympics 2024)

8 सीरीज में मनु सिर्फ एक ही बार 5 में से 5 शॉट्स लगाने में कामयाब रही. उन्होंने कुल 40 में से 28 शॉट्स लगाए. इसी के साथ उनका पेरिस ओलिंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने का सपना अधूरा रह गया.

मनु भाकर शूटिंग छोड़ना चाहती थी

एक वक्त ऐसा था, जब मनु भाकर शूटिंग छोड़ना चाहती थी. 2021 के टोक्यो ओलिंपिक में मनु क्वालिफाइंग राउंड में थीं. तभी उनकी पिस्टल खराब हो गई. जिस वजह से वह फाइनल की रेस से बाहर हो गईं.

इसके बाद मनु ने शूटिंग छोड़ने का इरादा कर लिया. तब उनके पिता रामकिशन भाकर और मां सुमेधा भाकर ने उसे मोटीवेट किया.

भारत मेडल टैली में 3 ब्रॉन्ज के साथ 57वें स्थान पर

भारत 3 मेडल की साथ 57वें स्थान पर है. मनु भाकर ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट, मनु और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीते। साथ ही स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ब्रॉन्ज दिलाया.(Paris Olympics 2024)

also read: आखिरी उम्मीद! भाला फेंक क्वालिफिकेशन में आज उतरेंगे नीरज चोपड़ा, दमदार प्रदर्शन की उम्मीद

Nayaindia Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *