Tuesday

22-04-2025 Vol 19

सोशल मीडिया को लेकर Dhoni ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर मैं अच्छा क्रिकेट खेलता तो…

MS Dhoni: एमएस धोनी ने 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा लिया था, लेकिन आईपीएल में खेलना जारी रखा है। 2025 के सीजन में भी वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

धोनी ने अपने शानदार खेल और कप्तानी से दुनियाभर में नाम कमाया है और टीम इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले सबसे सफल कप्तान बने।

धोनी सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि दुनिया के मशहूर क्रिकेटर्स में शुमार होते हैं। हाल ही में, धोनी ने सोशल मीडिया और पब्लिक रिलेशन्स (PR) के महत्व पर अपने विचार साझा किए।

“एमएस धोनी सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं। पहले वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे, लेकिन जैसे-जैसे उनका करियर आगे बढ़ा, उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनानी शुरू कर दी।

आजकल जहां हर शख्स, चाहे वह आम इंसान हो या सेलिब्रिटी, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है, वहीं धोनी का मानना है कि अगर वह अच्छा क्रिकेट खेलते हैं, तो उन्हें पब्लिक रिलेशन्स (PR) की जरूरत नहीं है।”

also read: IND vs AUS: रोहित शर्मा के बाद कौन संभालेगा कप्तानी? लिस्ट में 3 नाम शामिल

सोशल मीडिया पर धोनी का बयान 

ट्रेड टॉक्स पर बात करते हुए धोनी ने बताया कि कैसे 2004 से उनके मैनेजर उन्हें सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए कहते थे.

धोनी ने कहा, “मैं कभी भी सोशल मीडिया का फैन नहीं रहा. पूरे समय मेरे पास अलग-अलग मैनेजर रहे हैं. मैंने 2004 में खेलना शुरू किया था, ट्विटर (अब एक्स) लगभग लोकप्रिय हुआ था और उसके बाद इंस्टाग्राम आया.”

माही ने आगे कहा, “सभी मैनेजर ने कहा कि हमें कुछ पीआर बनाना चाहिए, ये बनाना चाहिए, वो बनाना चाहिए इसलिए मैंने सभी को देखा और एक ही जवाब दिया, अगर मैं अच्छा क्रिकेट खेलता हूं, तो मुझे पीआर की जरूरत नहीं है.”

धोनी का अंतर्राष्ट्रीय करियर(MS Dhoni)

गौरतलब है कि धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. टेस्ट में उन्होंने 4876 रन, वनडे में 10773 रन और टी20 इंटरनेशनल में 1617 रन बनाए.

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *