Wednesday

02-04-2025 Vol 19

तुर्की में आए भूकंप में देश के फुटबॉलर अहमत की मौत

नई दिल्ली। तुर्की (Turkey) के गोलकीपर अहमत आईयूप तुर्कस्लान (Ahmet Ayup Turkslan) की उनके देश में आए विनाशकारी भूकंप में मौत (Death in Earthquake) हो गई है। क्लब ने ट्विटर (Twitter) पर एक बयान जारी कर कहा, हमारे गोलकीपर अहमत आईयूप तुर्कस्लान (Ahmet Ayup Turkslan) की देश में आए भूकंप के कारण मौत हो गई। रेस्ट इन पीस। हम आपको भूलेंगे नहीं। 28 वर्षीय तुर्कस्लान ने 2021 में शामिल होने के बाद तुर्की सेकंड-डिवीजन क्लब येनी माल्यास्पोर (Yeni Malyaspore) के लिए छह बार खेला है। 

ये भी पढ़ें- http://‘अलोन’ में कपिल शर्मा के साथ नजर आएंगी योगिता बिहानी

पूर्व क्रिस्टल पैलेस और एवर्टन विंगर यानिक बोलासी (Everton Winger Yannick Bolassi) ने ट्विटर पर अपनी संवेदना साझा की। वह वर्तमान में तुर्की की दूसरी स्तरीय साइड केकुर राइजस्पोर के लिए खेलते हैं। बोलासी ने ट्वीट किया, आरआईपी भाई, आईप अहमत तुर्कस्लान। एक पल आप किसी को खेलते देखते हैं, अगले ही पल वे चले जाते हैं। येनी माल्यास्पोर में उनके सभी परिवार और टीम के साथियों के प्रति मेरी संवेदना। (आईएएनएस)

NI Desk

Under the visionary leadership of Harishankar Vyas, Shruti Vyas, and Ajit Dwivedi, the Nayaindia desk brings together a dynamic team dedicated to reporting on social and political issues worldwide.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *