Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले महीने होने जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान अब तक नहीं हुआ है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान करने की आखिरी तारीख 12 जनवरी थी, लेकिन फिर भी बीसीसीआई ने टीम घोषित नहीं की। लेकिन अब इसकी नई तारीख सामने आई है, जहां बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने खुलासा किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया की घोषणा 18 या 19 जनवरी को की जाएगी।
खबर के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान इसी वक्त हो। खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली भारत की वनडे टीम का हिस्सा बने रहेंगे। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के इस फॉर्मेट में भविष्य पर तब बहस हो सकती है कि जब सिलेक्टर्स अगले सप्ताह चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम का सिलेक्शन करने के लिए जमा होंगे।
भारत का पहला मुकाबला बांग्लादेश से होगा
टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी, जिसकी शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से होगी। यह तब हुआ जब टीम ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मेजबान पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। बांग्लादेश के बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा। ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में भारतीय टीम न्यूजीलैंड से दो मार्च को टकराएगी।
read more: BCCI ने IPL 2025 की नई तारीखों का किया ऐलान, जानें पहला मैच कब और कहां होगा…
22 जनवरी से शुरू होगी टी-20 सीरीज
आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी। सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से कोलकाता में होगी। टीम में मोहम्मद शमी को फिर से भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने के लिए बुलाया गया है। भारतीय टीम की कमान फिर से सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को इस सीरीज के लिए टीम का नया उप-कप्तान बनाया गया है।
read more: जानें IPL 2025 के सभी कप्तान, कोहली सभालेंगे RCB की कमान!