Wednesday

23-04-2025 Vol 19

एशिया लॉयंस बना लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स का नया चैंपियन

दोहा (कतर)। उपुल तरंगा (Upul Taranga) और तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) के शानदार अर्धशतकों से एशिया लॉयंस (Asia Lions) ने वर्ड जायंट्स (World Giants) को हराकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) मास्टर्स का नया चैंपियन (New Champion) बनने का गौरव हासिल कर लिया। एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम (Asian Town Cricket Stadium) में हुए फाइनल में एशिया लॉयंस ने 23 गेंद शेष रहते सात विकेट से जीत हासिल की। एशिया लॉयंस ने 16.1 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। तरंगा और दिलशान ने ओपनिंग साझेदारी में 10 ओवर में 115 रन जोड़कर एशिया लॉयंस की जीत का आधार तैयार किया। दिलशान ने 42 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 58 रन बनाये जबकि तरंगा ने 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 57 रन ठोके।

ये भी पढ़ें- http://केरल विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

तरंगा को प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of The Series) का पुरस्कार मिला। इससे पहले एशिया लॉयंस ने वल्र्ड जायंट्स (World Giants) को जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) के नाबाद 78 रन के बावजूद चार विकेट पर 147 रन पर रोक दिया था। कैलिस ने रॉस टेलर (Ross Taylor) के साथ चौथे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की। टेलर ने 33 गेंदों में 32 रन बनाये। एशिया लॉयंस को अच्छी शुरूआत के बाद आखिरी 10 ओवर में 33 रन की जरूरत थी। मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) और मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) ने नाबाद नौ-नौ रन बनाकर टीम को जीत और खिताब की मंजिल तक पहुंचाया। (आईएएनएस)

NI Sports

Get the latest from the Nayaindia Sports Desk—breaking news, match highlights, player updates, and expert analysis on cricket, football, and more. Stay tuned for in-depth sports coverage.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *