आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को दूसरी बार सीबीआई ने बुलाया तभी पार्टी के नेताओं ने कहना शुरू कर दिया था कि उनको गिरफ्तार किया जाएगा। और सचमुच दूसरी पेशी में ही केंद्रीय एजेंसी ने उनको गिरफ्तार कर लिया। शराब घोटाले से जुड़े जिस मामले में सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है उसी मामले में ईडी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और राज्य विधान परिषद की सदस्य के कविता को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले सीबीआई उनसे पूछताछ कर चुकी है। सो, कह सकते हैं कि उनका भी दूसरा बुलावा है। हालांकि अभी तक उनकी पार्टी ने कहना नहीं शुरू किया है कि उनको भी गिरफ्तार किया जा सकता है। पर इस बात की चर्चा हो रही है।
ईडी ने उनको नौ मार्च को बुलाया था लेकिन उन्होंने कहा है कि वे 11 मार्च को पेश होंगी। उससे पहले 10 मार्च को उन्होंने दिल्ली के जंतर मंतर पर एक धरने का आयोजन किया है। वे महिला आरक्षण बिल पास कराने के लिए एक दिन का धरना देंगी और उसके अगले दिन ईडी के सामने पेश होंगी। बताया जा रहा है कि हैदराबाद के गिरफ्तारी कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लैई से उनका आमना सामना कराया जाएगा। जानकार सूत्रों का कहना है कि कविता गिरफ्तार नहीं होंगी। इसके दो मूल कारण हैं। पहला तो यह कि वे महिला हैं और उनकी गिरफ्तारी से भारत राष्ट्र समिति को सहानुभूति मिलेगी। दूसरा उनकी गिरफ्तार से भारत राष्ट्र समिति की चुनावी तैयारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस बात को वे भी समझ रही हैं। इसके बावजूद माना जा रहा है कि के चंद्रशेखर राव पर दबाव बनाने के लिए कविता का इस्तेमाल हो सकता है।