अगर केरल में केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी कार्रवाई करती है और मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की बेटी टी वीणा को गिरफ्तार करती है तो इसका क्या असर होगा? राज्य में अगले साल मई में विधानसभा का चुनाव होने वाला है और उससे पहले ईडी का शिकंजा कस रहा है। हालांकि वीणा ने कहा है कि उन्हें केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई की कोई परवाह नहीं है। उनके ऊपर आरोप है कि उनकी आईटी की कंपनी का राज्य सरकार के उपक्रम से सौदा था और उसमें ज्यादा भुगतान किया गया। वीणा का कहना है कि उनके सारे कागज ठीक हैं और कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।
Also Read: वक्फ बिल पर संसद में नेता प्रतिपक्ष की चुप्पी से मुस्लिम समाज में आक्रोश: मायावती
लेकिन मामला आर्थिक गड़बड़ी और कानूनी पहलू का नहीं है। असली मामला राजनीतिक है। अगर केरल में चुनाव से पहले सीपीएम के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन की बेटी गिरफ्तार होती है तो इसका फायदा सीपीएम को हो सकता है। सीपीएम यह माहौल बना सकती है कि भाजपा से असली लड़ाई उसकी है इसलिए उसके नेताओं को परेशान किया जा रहा है। तभी कांग्रेस के नेता यह अंदेशा जता रहे हैं कि जान बूझकर यह टाइमिंग चुनी गई है।
उनका कहना है कि भाजपा नहीं चाहती है कि कांग्रेस केरल में जीते। उसे इस बात में दिक्कत नहीं है कि सीपीएम फिर से जीत जाए। कांग्रेस को एक नए राज्य में सरकार बनाने से रोकने के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है।
Pic Credit: ANI