Waqf Bill, बोर्ड के कानून में बदलाव के लिए लाया गया बिल टल गया है। लोकसभा स्पीकर ने इस पर विचार कर रही संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी का कार्यकाल अगले साल के बजट सत्र के आखिरी दिन तक टाल दिया है। इसका मतलब है कि यह अप्रैल तक टला रहेगा। लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि इसे बिहार चुनाव की मजबूरी में टाला गया है और यह अप्रैल के आगे भी टला रह सकता है। गौरतलब है कि बिहार में अगले साल नवंबर में चुनाव होने वाले हैं लेकिन अभी राजनीतिक गतिविधियां जितनी तेज हो गई हैं और सरकार के कामकाज में जैसी गति आई है उससे लग रहा है कि विधानसभा चुनाव समय से पहले हो सकता है। मई में चुनाव कराए जाने की संभावना जताई जा रही है।
जानकार सूत्रों का कहना है कि जनता दल यू के नेताओं ने भाजपा पर दबाव बनाया है कि चुनाव से पहले Waqf Bill को पास कराने का दबाव नहीं बनाया जाए क्योंकि ऐसा होने पर जदयू को अपना स्टैंड साफ करना होगा। बिहार में राजद के नेता पहले से जदयू को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं कि वह साफ साफ बताए कि इस बिल के पक्ष में है या विरोध में। जदयू की दुविधा है क्योंकि नीतीश कुमार की पार्टी को कई इलाकों में मुस्लिम वोट मिलते हैं।
Also Read: स्वच्छ चुनाव का मुद्दा
खासकर पसमांदा मुस्लिम वोट मिलते हैं। नीतीश को खतरा लग रहा है कि अगर उनकी पार्टी ने संसद में वक्फ बिल पास कराने के लिए वोट किया तो राज्य में मुस्लिम पूरी तरह से साथ छोड़ देंगे और उसका फायदा राजद और कांग्रेस को होगा। इसी वजह से केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को भी भाजपा के साथ होने के बावजूद मुस्लिम वोट मिलते हैं। चिराग पासवान इस वोट को गंवाना नहीं चाहते हैं। इसलिए वे भी नहीं चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव से पहले वक्फ बोर्ड बिल संसद में पास हो।
तभी ऐसा लग रहा है कि बिहार में चुनाव जब भी हो, वक्फ बोर्ड बिल उसके बाद ही पास होगा। इस बीच लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद के बड़े नेता सुरेंद्र यादव ने चुनौती दी है कि वक्फ बोर्ड बिल बिहार चुनाव से पहले पास करा कर दिखाए भाजपा सरकार। उनका दावा है कि किसी हाल में बिल चुनाव से पहले नहीं पास होगा। असल में उनके सांसद बनने से खाली हुई उनकी विधानसभा सीट पर मुस्लिम वोट उनके बेटे विश्वनाथ यादव की बजाय जन सुराज पार्टी के मोहम्मद अमजद को चला गया था। इसके बाद ही उन्होंने वक्फ बोर्ड का मुद्दा उठा कर नीतीश की पार्टी को स्टैंड क्लीयर करने को कहा है।