आम आदमी पार्टी ने गुजरात के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इसमें तीन ऐसे नेताओं के नाम हैं, जो जेल में बंद हैं। सवाल है कि क्या पार्टी को लग रहा है कि ये नेता चुनाव खत्म होने से पहले जमानत पर रिहा हो सकते हैं या इनका नाम प्रतीकात्मक तौर पर स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर दिया गया है? मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा पूर्व उप मुख्यमत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में है। केजरीवाल उम्मीद कर रहे हैं कि अगली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट से उनको राहत मिल सकती है। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी और ईडी की हिरासत में भेजे जाने को चुनौती दी थी, जिस पर हाई कोर्ट ने उनको राहत नहीं दी। सुप्रीम कोर्ट ने भी पहली सुनवाई में राहत नहीं दी है और 29 अप्रैल को उनकी याचिका पर सुनवाई होगी।
दूसरी ओर मनीष सिसोदिया ने अदालत से अंतरिम जमानत मांगी है ताकि वे लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार कर सकें। गौरतलब है कि वे एक साल से ज्यादा समय से जेल में बंद हैं। सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य के आधार पर जमानत पर थे लेकिन बाद में उनकी जमानत रद्द हो गई। अभी तत्काल उनकी रिहाई के आसार नहीं दिख रहे हैं। बहरहाल, आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची में अरविंद केजरीवाल के बाद दूसरा नाम उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का है। ऐसा लग रहा है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल की गैर मौजूदगी में पार्टी धीरे धीरे उनकी पत्नी को उनकी जगह लेने के लिए तैयार कर रही है। अगर सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल को राहत नहीं मिलती है तो सुनीता केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बन सकती हैं।