बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और हो सकता है कि अगले कुछ दिन में मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर आदि बड़े शहरों में स्थानीय निकाय के चुनाव हों। उससे ठीक पहले एक बार फिर दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत का मामला उछाल दिया गया है।
यह अलग बात है कि जिस दिन यह मामला उठाया गया उसी दिन सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के मामले में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की और कहा कि उसकी जांच में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। सीबीआई ने माना की सुशांत ने खुदकुशी की थी और सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने के मामले में रिया चक्रवर्ती को भी क्लीन चिट दी।
दिशा सालियान केस में नया मोड़, पिता ने उठाए सवाल
लेकिन पांच साल पहले दिशा सालियान की मौत में कोई गड़बड़ी नहीं देखने वाले उनके पिता ने हाई कोर्ट में याचिका दायर करके नए सिरे से जांच की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे को आरोपी बनाने, एफआईआर करने और गिरफ्तार करने की मांग की है। गौरतलब है कि दिशा सालियान सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थी और सुशांत के खुदकुशी करने से कुछ दिन पहले ही दिशा की मौत हुई थी।
उसकी जांच में पता चला था कि उसने छत से कूद कर खुदकुशी की थी। उस समय दिशा के पिता जांच से संतुष्ट थे। लेकिन अब कह रहे हैं कि उनकी बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ और हत्या कर दी गई। उनके याचिका देते ही एकनाथ शिंदे की शिव सेना और भाजपा के अनेक नेता मुखर हो गए हैं और आदित्य ठाकरे व कुछ अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Also Read: फिर एक नई नीति!
Pic Credit : ANI