rohit sharma : कांग्रेस पार्टी में भाजपा जैसा अनुशासन कभी नहीं रहा है। वहां पार्टी के नेता और प्रवक्ता अपने हिसाब से बयान देते रहे हैं। लेकिन हाल के दिनों में कांग्रेस ने ऐसे ऐसे प्रवक्ता बनाए हैं, जिनकी अपनी कोई पहचान नहीं है।
किसी न किसी का करीबी होने या किसी अन्य समीकरण के आधार पर प्रवक्ता बनाए गए हैं। (rohit sharma ) चूंकि प्रवक्ताओं की पहचान या कोई जमीनी आधार नहीं है या कोई पुराना बैकग्राउंड नहीं है तो वे किसी न किसी तरह से अपना चेहरा दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं।
इसी कोशिश में कांग्रेस के प्रवक्ता ऐसे बयान देते हैं, जिनसे पार्टी मुश्किल में फंसती है। पार्टी की एक महिला प्रवक्ता ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर बेतुका, आधारहीन और असंवेदनशील बयान देकर पार्टी को मुश्किल में डाला। तभी पार्टी ने उनकी पोस्ट डिलीट कराई और मीडिया के प्रभारी पवन खेड़ा ने पोस्ट लिख कर उनके पोस्ट की आलोचना की।
also read: विनिर्माण सेक्टर से मोदी से अपील
रोहित शर्मा भारत के असफल कप्तान (rohit sharma )
बहरहाल, कांग्रेस की एक प्रवक्ता हैं शमा मोहम्मद। प्रवक्ता बनने से पहले का उनका कोई बड़ा राजनीतिक अनुभव या पृष्ठभूमि नहीं है। बस वे प्रवक्ता बन गईं। (rohit sharma ) उन्होंने दो दिन पहले बयान दिया कि रोहित शर्मा खिलाड़ी के नाते मोटे हैं और भारत के सबसे असफल कप्तान हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया में दो पोस्ट डाली और रोहित शर्मा की दूसरे कप्तानों से तुलना भी की। एक तो यह गैरजरूरी बयान था। वैसे भी जब टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है। पाकिस्तान को हराया है और सेमीफाइनल में पहुंची है उस समय ऐसे बयान से खिलाड़ियों पर असर होता है।
दूसरे, कांग्रेस की राजनीति का इससे कोई लेना देना नहीं है और तीसरे तथ्यात्मक रूप से यह बयान गलत है। रोहित शर्मा भारत के सर्वकालिक बेहतरीन बल्लेबाजों यों में से एक हैं और बेहतरीन कप्तानों में से हैं
जिनके बारे में पिछले दिनों रिटायर हुए महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विनी ने कहा कि रोहित जैसा सेल्फलेस यानी निस्वार्थ कप्तान उन्होंने नहीं देखा है। (rohit sharma ) एमएस धोनी के बाद रोहित की कप्तानी में भारत वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा और टी20 का वर्ल्डकप जीता।