महात्मा गांधी से जुड़ी जगहों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी बड़ी तस्वीरें और नाम लगाने के बाद अब गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर की बारी है। गुरुदेव के बनाए विश्व भारती विश्वविद्यालय में एक नाम पट्टिका लगी है, जिस पर आचार्य के रूप में नरेंद्र मोदी का नाम लिखा है। नाम पट्टिका में एक तरफ लिखा है आचार्य हैं मोदी तो दूसरी ओर उप आचार्य हैं विश्वविद्यालय के कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती। ध्यान रहे कोरोना के समय प्रधानमंत्री मोदी ने बाल और दाढ़ी बढ़ाई थी तब भी कहा जा रहा था कि वे गुरुदेव का लुक बना रहे हैं ताकि 2021 के पश्चिम बंगाल चुनाव में उसका फायदा मिले। हालांकि भाजपा को ज्यादा फायदा हुआ नहीं।
बहरहाल, विश्व भारती विश्वविद्यालय में आचार्य के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की पट्टिका लगाने के बाद विवाद शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस ने इसे गुरुदेव रबिंद्रनाथ टैगोर का अपमान बताया है। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि तीन तरह की नाम पट्टिकाएं अलग अलग जगह पर लगाई जा रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि गुरुदेव ने इस विश्वविद्यालय की स्थापना ही की है तो वे हर जगह मौजूद हैं और हर जगह उनकी छाप है। बहरहाल, फिर छह-सात महीने बाद चुनाव हैं और बंगाल में गुरुदेव और प्रधानमंत्री मोदी की चर्चा शुरू हो गई है।