modi trump musk : भारत में विपक्षी पार्टियां आज तक इस बात का जिक्र करती हैं तो नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर चुनाव लड़ते समय 2014 में कहा था कि वे जीते तो विदेश में जमा काला धन ले आएंगे, जिसमें से हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपए आ जाएंगे।
हालांकि उन्होंने यह बात एक मिसाल के तौर पर कही थी, जिसका मकसद यह बताना था कि विदेशों में भारत का कितना काला धन जमा है। बाद में अमित शाह ने कहा भी कि यह एक जुमला था।
15 लाख रुपए खाते में आने की बात भले जुमला थी, लेकिन विदेशों में जमा काले धन की बात तो जुमला नहीं थी। काला धन तो आना चाहिए था लेकिन वह भी नहीं आया। (modi trump musk)
also read: गिल-शमी के दम पर चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का विजयी आगाज, देखें टॉप मूमेंट्स…
सरकारी कर्मचारियों की छंटनी शुरू (modi trump musk)
बहरहाल, खबर है कि अमेरिका में इलॉन मस्क ने हर अमेरिका के खाते में सवा चार लाख रुपए डालने का ऐलान किया है। वैसे पांच हजार डॉलर की रकम एक अमेरिकी के लिए बड़ी रकम नहीं है। लेकिन इससे सरकार की मंशा जाहिर होती है।
मस्क ने कहा है कि यह ‘डोजी डिविडेंड’ है। गौरतलब है कि ट्रंप ने मस्क की अध्यक्ष में डोजी यानी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियंसी का गठन किया है, जिससे सरकारी कर्मचारियों की छंटनी शुरू की है। (modi trump musk)
मस्क का कहना है कि इससे जो पैसे बच रहे हैं उसमें से सवा चार चार लाख रुपए हर अमेरिकी को दिए जाएंगे। हालांकि चुनाव के समय इसका वादा नहीं किया गया था।
उन्होंने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप जल्दी ही इसका आदेश जारी करने वाले हैं। यह रकम भले बड़ी नहीं है लेकिन इससे यह भी पता चलता है अगर ट्रंप ने सरकारी कर्मचारियों की छंटनी करने और कामकाज को बेहतर करने का वादा किया था तो उसे पूरा किया जा रहा है और आम लोगों को उसका लाभ भी मिल रहा है। (modi trump musk)