तेलंगाना में कमाल का चुनाव प्रचार हो रहा है। भाजपा के अलावा बाकी सभी पार्टियों के नेता एक दूसरे को आरएसएस का आदमी बता रहे हैं। सोचें, तेलंगाना में 13 फीसदी मुस्लिम वोट है और उसके लिए ऐसी मारा-मारी है, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। इस वोट को अपनी ओर खींचने के लिए मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस, कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम में बयानबाजी चल रही है। कायदे से इस स्थिति का फायदा भाजपा को मिलना चाहिए था लेकिन किसी रणनीति के तहत भाजपा ने छह महीने पहले अपना अभियान धीमा कर दिया था। इस वजह से वह वैसे लड़ती नहीं दिख रही है, जैसे छह महीने पहले तैयारी करती दिख रही है।
बहरहाल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और असदुद्दीन ओवैसी दोनों को आरएसएस का आदमी बताया। उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर राव भाजपा का विरोध करने का सिर्फ दिखावा करते हैं। उनको जिताने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत लगाई है। रेवंत रेड्डी ने ओवैसी के लिए कहा कि वे आरएसएस से गाइड होते हैं। उन्होंने पूछा कि ओवैसी की पार्टी का कार्यालय जिस इलाके में है वहां से उन्होंने उम्मीदवार क्यों नहीं दिया? जिस इलाके में उनका अपना घर है वहां से उम्मीदवार क्यों नहीं उतारा? वे सिर्फ नौ सीटों पर क्यों लड़ रहे हैं? रेवंत के मुताबिक यह सब भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि भड़काऊ भाषण देने वाले भाजपा उम्मीदवार टी राजा सिंह के खिलाफ भी ओवैसी ने उम्मीदवार नहीं दिया। जवाब में ओवैसी ने कहा कि रेवंत रेड्डी आरएसएस के आदमी हैं और वे वही करते हैं, जो संघ प्रमुख मोहन भागवत कहते हैं।