विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ‘इंडिया’ में धीरे धीरे सहयोगी पार्टियों की संख्या बढ़ रही है। पहली बैठक में 17 पार्टियों को न्योता गया था और 15 पार्टियां शामिल हुई थीं। दूसरी बैठक में 26 पार्टियां शामिल हुईं और उसके बाद तीसरी बैठक में 28 पार्टियों ने हिस्सा लिया। अगले बैठक में कुछ और पार्टियां जुड़ सकती हैं। कुछ छोटी पार्टियां अपनी ओर से पहल कर रही हैं ‘इंडिया’ के साथ जुड़ने के लिए तो कुछ पार्टियों से गठबंधन की ओर से संपर्क किया जा रहा है। मिसाल के तौर पर बिहार में पूर्व सांसद पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि उन्हें गठबंधन में शामिल किया जाए। लेकिन लालू प्रसाद के परिवार की वजह से फैसला नहीं हो पा रहा है।
इस बीच खबर है कि नीतीश कुमार ने हरियाणा में ओमप्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल से संपर्क किया है। केसी त्यागी के सक्रिय सहयोग से चौटाला परिवार के साथ नीतीश की बात हुई है। बताया जा रहा था कि ओमप्रकाश चौटाला के बेटे अभय चौटाला मुंबई की बैठक में हिस्सा लेने जा सकते हैं। हालांकि अंत समय में बात नहीं बनी। यह पता नहीं है कि किस वजह से बात नहीं बन पाई लेकिन नीतीश कुमार और केसी त्यागी प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अगर वाईएसआर शर्मिला अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करने को राजी नहीं होती हैं तो उनकी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी भी गठबंधन में शामिल होगी। कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी और कर्नाटक की जेडीएस की उम्मीद भी नहीं छोड़ी है।