बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। बसपा के जानकार सूत्रों के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से उनको चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मायावती ने अपने भाई आनंद के बेटे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया। उत्तर प्रदेश छोड़ कर देश के बाकी हिस्से का समन्वयक उनको नियुक्त किया गया। उत्तर प्रदेश में पार्टी का कामकाज खुद मायावती देख रही हैं। लेकिन जानकार सूत्रों का कहना है कि यह सिर्फ दिखावे की बात है। यूपी सहित पूरे देश में आकाश ही पार्टी का कामकाज देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से उनके लड़ने का फैसला पूरे परिवार का है।
दूसरी ओर खबर है कि आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर भी नगीना सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के समर्थन से चंद्रशेखर चुनाव लड़ने वाले हैं। उनको सपा और कांग्रेस का समर्थन होगा। अगर ऐसा होता है तो यह उत्तर प्रदेश की दलित राजनीति के उत्तराधिकार की लड़ाई बन जाएगी। चंद्रशेखर काफी समय से प्रयास कर रहे हैं लेकिन वे मायावती का विकल्प नहीं बन पाए। लेकिन वे आकाश आनंद का विकल्प बन सकते हैं। इसलिए नगीना की लड़ाई बहुत दिलचस्प हो जाएगी। दो बड़े दलित नेताओं की लड़ाई में भाजपा के लिए मौका होगा लेकिन कहा जा रहा है कि मायावती ने जिस तरह से सरेंडर किया है, उनके भाजपा की ओर से इतनी मदद मिल सकती है कि उनका भतीजा चुनाव जीत जाए।